हिंदुस्तान जिंक ने जिंक स्मेल्टर करखाना लगाने के लिये गुजरात सरकार के साथ किया समझौता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 11:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने बुधवार को कहा कि उसने जिंक स्मेल्टर संयंत्र लगाने को लेकर गुजरात सरकार के साथ समझौता किया है।

परियोजना में 10,000 करोड़ रुपये तक निवेश अनुमानित है।

एचजेडएल ने एक बयान में कहा कि यह कारखाना 415 एकड़ में फैला होगा और चरणबद्ध तरीके से 5,000 से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे प्रत्यक्ष अैर परोक्ष रूप से 5,000 नौकरियां सृजित होंगी। यह कारखाना 2022 तक परिचालन में आएगा।

बयान के अनुसार, ‘‘एचजेडएल ने गुजरात सरकार के साथ 300 किलो टन सालाना क्षमता का जिंक स्मेल्टर संयंत्र लगाने को लेकर गुजरात सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये। यह परियोजना तापी जिले के दोसवाडा जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) में लगेगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News