बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 160.68 लाख करोड़ रुपये

Friday, Oct 09, 2020 - 11:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों में कई दिनों से जारी बढ़त के रुख के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को बढ़कर 160.68 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार सातवें दिन तेजी का रुख बरकरार रखते हुए 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,509.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं सप्ताह के दौरान इसमें 1,812.44 अंक यानी 4.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 1,60,68,725.10 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रही। इसका बाजार पूंजीकरण 15,10,436.34 करोड़ रुपये रहा। वहीं 10,56,277.53 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस दूसरे, 6,78,991.98 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे, 5,02,534.84 करोड़ रुपये के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर चौथे और 4,71,751.13 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ इंफोसिस पांचवे स्थान पर रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising