ल्यूपिन की स्क्लेरॉसिस की दवा को अमेरिकी नियामक से मंजूरी

Tuesday, Oct 06, 2020 - 05:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन की व्यस्कों में कई तरह के स्क्लेरॉसिस का इलाज करने वाली जेनेरिक दवा ‘डाईमिथाइल फ्यूमारेट’ को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से बाजार में बेचने की अनुमति मिल गयी है।

स्क्लेरॉसिस, शरीर में ऊतकों के अकड़ जाने को कहते हैं।

ल्यूपिन ने एक बयान में कहा कि उसके ‘डाईमिथाइल फ्यूमारेट’ के धीरे-धीरे से शरीर में घुलने वाले कैप्सूल को अमेरिकी खाद्य एव दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) से बिक्री की अनुमति मिल गयी है। कंपनी इसके 120 मिलीग्राम और 240 मिलीग्राम के कैप्सूल की बिक्री कर सकती है।

कंपनी ने कहा कि यह बायोजन इंक के ‘टेक्फिडेरा’ धीरे-धीरे शरीर में घुलने वाले कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण है। कंपनी के जल्द ही इस उत्पाद को बाजार में उतारने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising