नवीकरणीय मंत्रालय, नीति आयोग सोलर सेल विनिर्माण पर सम्मेलन आयोजित करेंगे

Sunday, Oct 04, 2020 - 05:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) नीति आयोग, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) और इनवेस्ट इंडिया मिल कर भारत में अत्याधुनिक सेलर सेल विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए छह अक्टूबर को एक वैश्विक संगोष्ठी का आयोजन करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सम्मेलन में एक विस्तृत सत्र के साथ ही बिक्री, विनिर्माण और आपूर्ति से संबंधित कई अन्य सत्र भी होंगे।

बयान में कहा गया कि सौर क्षमता के लिहाज से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है और उसने 2030 तक 450 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising