अडाणी ग्रीन ने 205 मेगावॉट की सौर परिसंत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

Thursday, Oct 01, 2020 - 11:01 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी ने एस्सेल ग्रीन एनर्जी और एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से 205 मेगावॉट की परिचालन वाली सौर परसंपत्तियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
अडाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने 29 अगस्त, 2019 को एस्सेल ग्रीन एनर्जी और एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से 205 मेगावॉट की 10 सौर ऊर्जा परिसंपत्तियों का 1,300 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
एजीईएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि ये संपत्तियां पंजाब, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। ‘‘सभी का विभिन्न राज्यों की बिजली वितीण कंपनियों के साथ दीर्घावधि का बिजली खरीद करार (पीपीए) है। यह पोर्टफोलियो अभी नया है। इनका औसतन पीपीए अभी करीब 21 साल बचा है।’’
अडाणी ग्रीन एनर्जी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनीत जैन ने कहा, ‘‘यह एजीईएल को 2025 तक 25 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा कंपनी बनाने की दिशा में एक और कदम है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising