गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर पुस्तिका जारी की

Wednesday, Sep 30, 2020 - 11:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) पर एक पुस्तिका जारी की। यह इस योजना के बारे में लाभार्थियों और अन्य पक्षों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएगी।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सिंह ने न्यूजलेटर "मत्स्य सम्पदा" का दूसरा संस्करण और पीएमएमएसवाई पर पुस्तिका जारी की, जो पीएमएमएसवाई योजना के विभिन्न घटकों / गतिविधियों की व्यापक रूपरेखा और प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के तौर-तरीकों को बताता है।
सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तिका सभी लाभार्थियों और हितधारकों को पीएमएमएसवाई से लाभ उठाने के तौर तरीकों को जानने में उनकी सहायता करने के लिए एक समावेशी मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करेगी।
पीएमएमएसवाई योजना का लक्ष्य वर्ष 2024-25 तक मछली उत्पादन को 220 लाख टन तक बढ़ाना है।
बयान के अनुसार सिंह ने कहा है कि महत्वाकांक्षी योजना से निर्यात आय दोगुनी होकर 1,00,000 करोड़ रुपये हो जाएगी और अगले पांच वर्षों में मत्स्य पालन क्षेत्र में लगभग 55 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising