यूटीआई एएमसी के आईपीओ को दूसरे दिन 79 प्रतिशत अभिदान

Wednesday, Sep 30, 2020 - 10:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (यूटीआई एएमसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दूसरे दिन बुधवार को 79 प्रतिशत अभिदान मिला।

कंपनी को 2,73,50,957 शेयरों के मूकाबले 2,15,44,407 शेयर की बोलियां मिली।

पात्र संस्थागत निवेशक श्रेणी में 48 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 35 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 1.15 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है।
कंपनी का आईपीओ 3,89,87,081 शेयर तक है। इसके लिए कीमत दायरा 552 से 554 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ बृहस्पतिवार को बंद होगा। मूल्य दायरे के ऊंचे स्तर पर यूटीआई एएमसी को 2,160 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी
कंपनी ने सोमवार को एकंर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए थे।

यह तीसरी संपत्ति प्रबंधन कंपनी होगी जो कि शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। इससे पहले निप्पोन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और एचडीएफसी एएमसी बाजार में सूचीबद्ध हो चुकीं हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising