बिहार चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों पर विचार के लिए बुधवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार के लिए बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पूर्व महासचिव अविनाश पांडे की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी विभिन्न सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी राजद के साथ सीटों के तालमेल को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। ऐसे में हम सभी 243 सीटों के लिये विभिन्न नामों पर विचार करेंगे। सीट बंटवारा होने के बाद कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजे जाएंगे।’’
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News