उत्तरी दिल्ली के महापौर ने नेता प्रतिपक्ष समेत आप के अन्य पार्षदों को तीन महीने के लिये निलंबित किया

Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा है कि उन्होंने मंगलवार को एनडीएमसी सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर ''''दुर्व्यवहार करने और हंगामा मचाने'''' के लिये आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित पार्षदों को तीन महीने के लिये ''''निलंबित'''' कर दिया है।

उन्होंने कहा कि आप पार्षद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के कर्मचारियों के बकाया वेतन के मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही सबकुछ हंगामे में तब्दील हो गया।
एनडीएमसी में आप के 30 पार्षद हैं। इसपर 2012 से भाजपा का शासन है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, ''''हमने लोकतांत्रिक तरीके से सवाल पूछे लेकिन उनका जवाब देने के बजाय उन्होंने पार्षदों को निलंबित कर दिया। यह दर्शाता है कि भाजपा डरी हुई है और वे लोगों की परेशानियों को हल करने से भाग रहे हैं।''''
उन्होंने कहा, ''''हमारे सभी पार्षदों को निलंबित कर दिया गया है।''''
एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि महापौर ने नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल समेत आम आदमी पार्टी के सभी मौजूद पार्षदों को सदन के तीन सत्रों तक निलंबित किये जाने का आदेश दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising