रिजर्व बैंक ने धनलक्ष्मी बैंक में निदेशक की नियुक्ति की

Tuesday, Sep 29, 2020 - 08:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक ने मंगलवार को जानकारी दी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उसके महाप्रबंधक डी. के. कश्यप को दो साल के लिए बैंक के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त किया है।

हालांकि बैंक ने अपने निदेशक मंडल में रिजर्व बैंक के नामिति की नियुक्ति का कोई कारण नहीं बताया है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 28 सितंबर 2020 को एक पत्र लिखकर कश्यप को निदेशक नियुक्त किए जाने की जानकारी दी। कश्यप रिजर्व बैंक के बेंगलुरू क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक हैं। वह धनलक्ष्मी बैंक में अतिरिक्त निदेशक होंगे।

सूचना के मुताबिक कश्यप का कार्यकाल 28 सितंबर 2020 से दो वर्ष के लिए यानी 27 सितंबर 2022 तक होगा।

आमतौर पर रिजर्व बैंक किसी निजी बैंक के निदेशक मंडल में नामिति की नियुक्ति अभूतपूर्व परिस्थितियों के अलावा कभी नहीं करता है, ताकि हितों को लेकर टकराव ना हो।

केरल के धनलक्ष्मी बैंक को नवंबर 2015 में रिजर्व बैंक ने त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) की सूची में डाल दिया था। इसकी वजह निजी क्षेत्र के बैंक की माली हालत खराब होना था। बैंक को पिछले साल ही इस सूची से बाहर किया गया है और तब से बैंक लगातार लाभ में है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising