वाणिज्यिक खनन: केंद्र को 23 कोयला ब्लॉक के लिये 46 कंपनियों से 82 बोलियां मिली

Tuesday, Sep 29, 2020 - 07:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) केंद्र ने मंगलवार को कहा कि उसे वाणिज्यिक खनन के लिये नीलामी में रखे गये 23 कोयला ब्लॉक के लिये 46 कंपनियों से 82 बोलियां प्राप्त हुई हैं।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 20 कोयला खदानों के लिये दो या उससे अधिक बोलियां मिली हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘कुल 46 कंपनियों ने 23 कोयला ब्लॉक/खदानों के लिये 82 बोलियां नामित प्राधिकरण के पास ऑफलाइन/भौतिक रूप से जमा की गयी हैं। बीस कोयला खदानों के लिये दो या उससे अधिक बोलियां मिली हैं।’’
मंत्रालय के अनुसार बोली जमा करने की समयसीमा मंगलवार दोपहर दो बजे तक थी।
मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिये कोयला खदान (विशेष प्रावधान) कानून 2015 के तहत नीलामी के 11वें चरण और खदान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) कानून 1957 के तहत पहले चरण की नीलामी के अंतर्गत 18 जून को 38 कोयला खदानों के लिये नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising