शिअद ने दिल्ली की निकाय संस्थाओं में अपने नेताओं से पदों से इस्तीफा देने को कहा

Monday, Sep 28, 2020 - 10:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) कृषि कानूनों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे दिल्ली के तीनों नगर निगम में अपने पदों से इस्तीफा दें।
दिल्ली के नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा है।
शिअद की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने निकाय समेत किसी भी संगठन में भाजपा के साथ नाता नहीं रखने का निर्णय लिया है।
दिन की शुरुआत में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें भविष्य की कार्ययोजना पर निर्णय लिया गया।
कालका ने कहा कि शिअद पार्षद मनप्रीत कौर ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की लाइसेंसिंग और तहबाजारी समिति के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
शिरोमणि अकाली दल और भाजपा मिलकर दिल्ली के निकाय और विधानसभा चुनाव लड़ते रहे हैं।
कालका ने कहा, “भाजपा के साथ गठबंधन में शिअद के नेता जिन पदों पर हैं उन्हें उससे इस्तीफा देना होगा। पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर राजनीतिक सफर में अकेले चलने का निर्णय किया है।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising