दिल्ली में कोविड-19 के 1,984 नये मामले, करीब एक महीने में सबसे कम

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 11:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितम्बर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 1,984 नये मामले सामने आये जो कि करीब एक महीने में सबसे कम हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.73 लाख से अधिक हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,272 हो गई।

कोविड-19 के ये नये मामले एक दिन पहले की गई 36,302 जांच के बाद सामने आये हैं।

इससे पहले 31 अगस्त दिल्ली में 1,358 नये मामले सामने आये थे।
दिल्ली में एक सितम्बर से संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले आ रहे थे। वहीं, 16 सितम्बर को 4,473 नये मामले सामने आये थे जो कि अब तक एक दिन में सामने आये सर्वाधिक मामले हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 37 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,272 हो गई है।
इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,123 है, जो एक दिन पहले के 29,228 से कम है। दिल्ली में रविवार तक कोविड-19 से मृतकों की संख्या 5,235 थी।

सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इन नये मरीजों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,73,098 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 5,272 हो गई है।

दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या सोमवार को बढ़कर 2,465 हो गई जो कि रविवार को 2,380 थी।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमित होने की दर सोमवार को 5.47 रही जबकि ठीक होने की दर 88 प्रतिशत से अधिक है। इसमें कहा गया है कि मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है।
दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में जांच में काफी बढोतरी की है।
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर सभी जिलाधिकारयों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
बुलेटिन के अनुसार कोविड अस्पतालों में कुल 15,833 बिस्तरों में से 9,174 खाली हैं।
बुलेटिन के अनुसार अब तक 2,40,703 मरीज ठीक हो गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News