स्टॉक तंगी, मांग से सरसों में सुधार, अन्य तेलों के भाव पूर्व स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 04:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) विदेशों से सस्ते खाद्य तेलों का आयात जारी रहने और स्थानीय तेलों की मांग प्रभावित होने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को मूंगफली दाना सहित मूंगफली तेल, सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट रही।
दूसरी ओर सरकार द्वारा सरसों तेल में मिलावट पर रोक लगाने के कदम से सरसों के कारोबार में मजबूती का रुख रहा। सरकारी एजेंसियों ने भी समय की नजाकत को भांपते हुये सरसों स्टॉक की बिक्री सोच समझकर करने की दिशा में पहल की है। सरसों के लिये 5063 रुपये की जो बोली उसे मिली थी उसपर कोई पहल नहीं की गई।
बाजार के जानकारों का कहना है कि खाद्य तेलों के बेपड़ता आयात की गुत्थी को समझना बहुत मुश्किल हो गया है। देश में खाद्य तेलों की मांग और उत्पादन में बड़ा अंतर है ऐसी स्थिति में ऊंचे भाव पर आयात कर उसे घटे पर घरेलू बाजार में बेचने के पीछे का तर्क गले नहीं उतरता है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिये। वहीं तेल उद्योग को भी इस पर आवाज उठानी चाहिये।
बेपड़ता आयात कारोबार का ही नतीजा है कि सोयाबीन डीगम और कच्चा पामतेल आयात लागत से 300 से 400 रुपये नीचे बिक रहे हैं। यही वजह है कि घरेलू तेलों के दाम भी दबाव में रहते हैं जिससे तिलहनों का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है।
बाजार सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार सरकार ने सरसों तेल में दूसरे तेलों की मिलावट को रोकने के लिये कदम उठाया है उसी प्रकार बेपड़ता आयात पर भी गौर करना चाहिये। खाद्य तेलों के आयात पर बहुमूल्य विदेशी मुद्रा तो खर्च होती ही है इससे घरेलू किसानों और उत्पादकों का भी नुकसान होता है।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 5,500 - 5,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,865- 4,915 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,480 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,850 - 1,910 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,695 - 1,845 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,815 - 1,935 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,720 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,580 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 8,700 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,300 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,100 रुपये।

पामोलीन कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 -- 3,670 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News