सईदा बानो के जीवन पर अक्टूबर में आएगी किताब

Monday, Sep 28, 2020 - 03:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितम्बर (भाषा) भारत की पहली महिला रेडियो समाचार वाचक सईदा बानो के जीवन को अब एक किताब में बयां किया जाएगा।

‘पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया’ ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मूल रूप से पहले उर्दू में लिखे गए संस्मरण को अब किताब का रूप दिया जा रहा है।

प्रकाशक कम्पनी ने कहा, ‘‘ इसमें विभाजन और एक नए स्वतंत्र भारत की राजधानी के एक व्यक्ति के निजी अनुभव को साझा किया जाएगा।’’
उसने कहा कि यह एक आकर्षक महिला की आशा की एक कहानी है जो सामाजिक दबाव में जीने और प्यार करने के लिए क्या करना चाहिए, इसको बयां करेगी।

‘जुबान पब्लिशर्स’ इसके सह-प्रकाशक होंगे। किताब 12 अक्टूबर को बाजार में आएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising