बोली के अंतिम दिन तक कैम्स के आईपीओ को 47 गुना अभिदान

Thursday, Sep 24, 2020 - 12:09 AM (IST)

नई दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन बुधवार तक उसके तय आकार से 46.93 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ।
वारबर्ग पिंकस- समर्थित कैम्स के 2,242 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,28,27,370 शेयरों के पेशकश के आकार के मुकाबले 60,19,36,188 शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुईं।
योग्य संस्थागत लिवालों (क्यूआईबी) की पेशकश के लिए तय शेयरों के लिए 73.18 गुना अधिक अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 111.85 गुना अधिक और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 5.44 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में 1.82 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की पेशकश है और इसका मूल्य दायरा 1,229-1,230 रुपये रखा गया है।
कैम्स ने एंकर निवेशकों से 666 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिये हैं।
कैम्स एक प्रौद्योगिकी-संचालित वित्तीय अवसंरचना और म्यूचुअल फंड एवं अन्य वित्तीय संस्थानों को सेवायें देने वाली कंपनी है।
कैम्स का मुख्यालय चेन्न्ई में है, जिसका सह स्वामित्व एनएसई इन्वेस्टमेंट्स, वारबर्ग पिंकस, फ़ीयरिंग कैपिटल एसीएसवाईएस इन्वेस्टमेंट्स और एचडीएफसी ग्रुप के पास है।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी और सिक्योरिटीज इस पेशकश के प्रबंधक हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising