निजी डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति को रिपोर्ट देने के लिए और समय मिला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 08:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) निजी डेटा संरक्षण विधेयक का अध्ययन कर रही संसद की संयुक्त समिति को उसकी रिपोर्ट जमा करने के समय को बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र तक बढ़ा दिया है।

सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य पीपी चौधरी ने समिति को रिपोर्ट जमा करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र तक का समय देने का प्रस्ताव रखा था।

इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

समिति में लोकसभा के 20 और राज्यसभा के 10 सदस्य हैं।

निजी डेटा संरक्षण विधेयक में सरकारी और निजी कंपनियों द्वारा लोगों के डेटा के उपयोग को नियमित करने के प्रावधान हैं।

पिछले साल दिसंबर में लोकसभा में जेपीसी का गठन किया गया था और इसे बजट सत्र में रिपोर्ट देनी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News