विश्व सौर बैंक का सौर गठबंधन के सदस्य देशों में सौर परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर निवेश का लक्ष्य

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 11:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) विश्व सौर बैंक का अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के सदस्य देशों में सौर परियोजनाओं में 10 अरब डॉलर निवेश का लक्ष्य है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन (आईईएसए) के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए आईएसए के महाप्रबंधक उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ऊर्जा भंडारण ई-वाहन क्षेत्र के लिए एक अहम कारक है। सौर ऊर्जा अपनाने पर जोर देने के लिए इसकी लागत ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए वहनीय होनी चाहिए।

भंडारण से जुड़ी अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भंडारण को सौर ऊर्जा से जोड़कर रोजगार सृजन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आईएसए सदस्य देशों के साथ उनकी भंडारण जरूरत समझने के लिए करीब से काम कर रही है।

आईईएसए ने उनके हवाले से एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक विश्व, एक सूर्य, एक ग्रिड लक्ष्य को पाने में भंडारण की अहम भूमिका है। विश्व सौर बैंक का सदस्य देशों में 10 अरब डॉलर सौर परियोजनाओं में निवेश करने का लक्ष्य है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News