संसदीय समिति का स्टार्टअप वित्त पोषण के लिए मजबूत समर्थन प्रणाली विकसित करने का सुझाव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) संसद की एक समिति ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए स्टार्टअप के वित्त पोषण के लिए मजबूत समर्थन प्रणाली की वकालत की है।

भाजपा सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी स्थायी समिति ने सुझाव दिया कि स्टार्टअप वित्तपोषण के लिए पूंजी के अधिक स्रोत उपलब्ध कराए जाने चाहिए और कंपनियों तथा एलएलपी को स्टार्टअप में निवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

समिति ने कहा कि यदि स्टार्टअप को पूंजी समर्थन दिया जाए तो वे नई नवाचारी सेवाएं मुहैया करा सकते हैं, जिसका अर्थव्यवस्था पर कई गुना असर होगा।

समिति ने कहा कि उसका मानना है कि स्टार्टअप के वित्त पोषण लिए मजबूत समर्थन प्रणाली से कोरोना वायरस महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार लाने में मदद मिलेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News