सीडीएसएल में सात महीने में खुले 50 लाख नये डीमैट खाते

Wednesday, Sep 02, 2020 - 09:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) शेयर एवं अन्य प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखने वाली प्रमुख डिपाजिटरी सीडीएसएल ने बुधवार को कहा कि उसके पास सक्रिय डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 2.5 करोड़ तक पहुंच गई है जिसमें से 50 लाख खाते पिछले सात महीनों के दौरान ही खोले गये।
डिपाजिटरी द्वारा जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सीडीएसएल ने 1999 में कामकाज शुरू किया था और उसके बाद सितंबर 2015 तक उसके डीमैट खाताधारकों की संख्या एक करोड़ तक पहुंच गई। दो करोड़ का आंकड़ा इसी साल जनवरी में पार हो गया और 31 अगस्त 2020 को डीमैट खातों की संख्या ढाई करोड़ के आंकड़े को छू गई।
सेंट्रल डिपाजिटरी सविर्सिज लिमिटेड (सीडीएसएल) का कहना है कि पांच साल से भी कम अवधि में उसके डीमैट खातों की संख्या में 1.5 करोड़ की वृद्धि हुई। इस साल जनवरी से अगस्त की अवधि में खातों की संख्या दो करोड़ से बढ़कर ढाई करोड़ पर पहुंच गई।
डिपाजिटरी के प्रबंध निदेशक और सीईओ नेहल वोरा ने कहा कि निवेशकों की संख्या में वृद्धि होना, खासतौर से मौजूदा अप्रत्याशित समय में यह दिखाता है कि निवेशक अब आत्मनिर्भर परिवेश की तरफ बढ़ रहा है। निवेशक अपने घर के आरामदायक परिवेश में रहकर डीमैट खाते खोल रहा है और उसके जरिये परिचालन कर रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising