कॉस्मो फिल्म्स 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Wednesday, Sep 02, 2020 - 01:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) पैकेजिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनी कॉस्मो फिल्म्स ने बुधवार को कहा कि वह पॉलिस्टर फिल्म बनाने की इकाई लगाने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस संयंत्र की स्थापना 2022-23 की दूसरी तिमाही में होने की उम्मीद है।
कॉस्मो फिल्म्स ने कहा नई इकाई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित वालुज संयंत्र की साइट पर स्थापित किया जाएगा, जिसकी क्षमता 30,000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष होगी।
कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के लिए धन आंतरिक स्रोतों और ऋण के जरिए जुटाया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising