मध्यप्रदेश बाढ़ : बालाघाट जिले से वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने तीन लोगों को बचाया

Sunday, Aug 30, 2020 - 06:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर ने मध्यप्रदेश में बाढ़ प्रभावित बालाघाट जिले में रविवार को तीन लोगों को बचाया।


बचाए गए लोगों को चिकित्सकीय देखभाल के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया।


आईएएफ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज सुबह आईएएफ ने मध्यप्रदेश के बालाघाट के मोवाड गांव में डूबे घरों से दो युवकों और एक वृद्ध को बचाने के लिए एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर भेजा। उनके घर वेनगंगा नदी के किनारे पर स्थित हैं।’’

इसने कहा, ‘‘वायुसेना के कर्मियों ने गरूड़ कमांडो के साथ बचाव अभियान में हिस्सा लिया।’’

राज्य सरकार के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्से में भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों में राज्य भर में करीब सात हजार लोगों को बचाया गया है और प्रभावित जिलों में 170 राहत शिविर बनाए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising