आईटीसी की तीन अनुषंगियों का विलय करने की योजना

Friday, Aug 28, 2020 - 11:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह पूर्ण स्वामित्व वाली अपनी तीन सहायक कंपनियों का अपने साथ विलय करने पर विचार कर रही है।

ये तीन अनुषंगी कंपनियां ‘सनराइज फूड्स, हॉबिट्स इंटरनेशनल फूड्स और सनराइज शीतग्रह’ हैं।

आईटीसी ने बीएसई को बताया कि इस सिलसिले में निदेशक मंडल की चार सितंबर 2020 को बैठक बुलायी गयी है।

उसने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, हॉबिट्स इंटरनेशनल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और सनराइज शीतग्राह प्राइवेट लिमिटेड का कंपनी के साथ विलय के प्रस्ताव पर विचार करेंगे।’’
आईटीसी ने सनराइज फूड्स का 2,150 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की 27 जुलाई को घोषणा की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising