एनएमडीसी का पहली तिमाही शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत घटकर 531 करोड़ रुपये

Thursday, Aug 27, 2020 - 11:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 54 प्रतिशत घटकर 531.35 करोड़ रुपये रह गया। इस गिरावट का मुख्य कारण कोविड-19 की वजह से कम आय का होना है।
कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 1,178 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने बीएसई को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा वित्तवर्ष 2020 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 2,009 करोड़ रुपये रह गई, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 3,386 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 1,250 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 1,474 करोड़ रुपये था।
एक अलग बयान में, कंपनी ने कहा कि कोरोनोवायरस और लॉकडाउन के प्रकोप से उसका कारोबार प्रभावित हुआ।
एनएमडीसी, इस्पात मंत्रालय के तहत, देश का सबसे बड़ा लौह अयस्क खननकर्ता है।
कंपनी, लौह अयस्क के अलावा, तांबा, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर, डोलोमाइट और जिप्सम जैसे खनिजों की एक विस्तृत श्रृंखला की खोज में भी लगी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising