केंट आरओ सिस्टम्स का चालू वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

Thursday, Aug 27, 2020 - 12:44 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) केंट आरओ सिस्टम्स को चालू वित्त वर्ष में कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 संकट के बावजूद 2020-21 में उसका कारोबार 1,200 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।

नोएडा की इस कंपनी का प्रमुख कारोबार जल शोधन प्रणालियां (आरओ सिस्टम) बेचने का है। कंपनी ने हाल ही में कई अन्य घरेलू उपकरण बाजार में उतारे हैं। बुधवार को कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित एक उपस्थिति प्रणाली ‘कैम अटेंडेंस’ पेश की। यह प्रणाली कार्यस्थलों पर कर्मचारियों का चेहरा पहचान कर संपर्क रहित उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा देती है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक महेश गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस साल हमें 1,200 करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद है। इसमें से करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार घरेलू उपकरण और प्रौद्योगिकी उत्पादों से आएंगे।’’
कंपनी आरओ सिस्टम से करीब 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार करती है। यह उसकी कुल कारोबार में 85 प्रतिशत का योगदान देता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising