प्रतिस्पर्धा आयोग ने कार्लाइल समूह को एयरटेल के डेटा सेंटर कारोबार में हिस्सेदारी लेने को मंजूरी दी

Wednesday, Aug 26, 2020 - 08:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने कार्लाइल समूह के कम्फर्ट इनवेस्टमेंट्स-दो को एयरटेल के डेटा सेंटर कारोबार नेक्सट्रा डेटा में हिस्सेदारी लेने को मंजूरी दे दी है।
कार्लाइल समूह ने जुलाई में कहा था कि वह नेक्सट्रा डेटा में 23.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,780 करोड़ रुपये) में लगभग 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा।

इस सौदे के लिहाज से नेक्सट्रा का मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर बैठता है, जो 9,084 करोड़ रुपये से अधिक है।

समझौता पूरा होने पर कार्लाइल की उद्योग में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी एयरटेल के पास रहेगी।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘कार्लाइल समूह के कम्फर्ट इनवेस्टमेंट्स दो को एयरटेल के डेटा सेंटर कारोबार नेक्सट्रा डेटा के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयर और इक्विटी शेयर के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी गयी है।’’
नेक्सट्रा डेटा पूर्ण रूप से भारती एयरटेल लि. की अनुषंगी है। यह देश में 10 डेटा सेंटर के जरिये डेटा कारोबार में शामिल है। वहीं कम्फर्ट इनवेस्टमेंट्स दो विशेष उद्देश्यीय अधिग्रहण इकाई है। यह कार्लाइल समूह से संबद्ध संस्थाओं द्वारा प्रबंधित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising