बेसेल-3 बांड जारी कर 8,931 करोड़ रुपये जुटायेगा भारतीय स्टेट बैंक

Friday, Aug 21, 2020 - 06:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बेसेल-3 अनुपालन वाले बांड जारी कर 8,931 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि पूंजी जुटाने वाली समिति के निदेशकों ने आज हुई बैठक में बेसेल-3 के तहत आने वाले 89,310 गैर- परिवर्तनीय, कर योग्य, भुनाने योग्य, अधीनस्थ, प्रतिभूति रहित और पूर्ण चुकता रिण पत्र जारी करने को मंजूरी दे दी। ये बांड कुल मिलाकर 8,931 करोड़ रुपये के होंगे।

बैंक ने कहा कि इन बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये प्रति बांड होगा और परिपक्वता अवधि 15 साल की होगी। इनके ऊपर सालाना 6.80 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

निवेशक 10 साल के बाद इन बांड को कभी भी बेच सकते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising