श्रीराम फार्म साल्यूशन्स ने ई-वाणिज्य मंच प्लान्टिक्स के साथ किया गठजोड़

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 11:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) प्रमुख कृषि कंपनी डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी श्रीराम फार्म साल्यूशन्स ने बीज और फसल सुरक्षा के उत्पादों को बेचने के लिए ई-वाणिज्य मंच ‘प्लांटिक्स’ के साथ करार किया है।
प्लांटिक्स के पास एक मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से किसान या विस्तार कार्यकर्ता प्रभावित फसलों की तस्वीरें ले सकते हैं और फिर आवश्यक सलाह व समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
साझेदारी के तहत, प्लांटिक्स रिटेलर्स अब प्लांटिक्स पार्टनर मोबाइल ऐप के माध्यम से सीधे श्रीराम ब्रांड के बीज, फसल सुरक्षा और पोषण उत्पादों के ऑर्डर दे सकते हैं। डीसीएम श्रीराम ने एक बयान में यह जानकारी दी।
श्रीराम फार्म सॉल्यूशंस के व्यवसाय प्रमुख एवं अध्यक्ष संजय छाबड़ा ने कहा, ‘‘एआई से लैस प्लांटिक्स प्लेटफॉर्म के बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर और इसे श्रीराम के प्रौद्योगिकी उत्पादों तथा लंबी बाजार साख के साथ जोड़ने से हमें यह विश्वास है कि यह जुड़ाव भारतीय कृषि के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News