वॉल्वो ट्रक्स ने माल परिवहन में तेजी लाने के लिये पेश किया ट्रैक्टर-ट्रेलर

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 04:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) वॉल्वो ट्रक्स ने कार्गो ढुलाई में तेजी लाने के लिये बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर-ट्रेलर संयोजन पेश करने की घोषणा की। इसे विशेष रूप से रसद कंपनी डेल्हीवरी के साथ साझेदारी में एक्सप्रेस कार्गो ढुलाई के लिये तैयार किया गया है।

वॉल्वो और डेल्हीवरी ने एक्सप्रेस कार्गो संचालन के लिये वॉल्वो एफएम 4x2 ट्रैक्टर ट्रेलर का एक साथ परीक्षण किया था। यह सेवाओं के शीघ्र वितरण और लागत में कमी लाने में मददगार है।

वीई कमर्शियल व्हीक्ल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद अग्रवाल ने कहा कि समय और लागत में कमी इन ट्रकों की विशेषता है। इसमें टेलीमैटिक्स जैसे फीचर दिये गये हैं, जो पूरी यात्रा के डेटा को जमा करता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News