यूनिसेफ ने भारत के दो लाख से अधिक बच्चों को मनोवैज्ञानिक सामाजिक सहायता दी

Wednesday, Aug 19, 2020 - 08:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ने केंद्र सरकार और राज्यों के सहयोग से मार्च से जुलाई तक की अवधि में दो लाख से अधिक बच्चों और उनके माता पिता तक पहुंच कर उन्हें मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक सामाजिक सहायता उपलब्ध कराई।
एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।
यूनिसेफ चाइल्डलाइन 1098 के साथ मिलकर काम कर रही है जिसे केंद्र सरकार द्वारा बच्चों में कोरोना वायरस संबंधित समस्याओं के लिए आपातकालीन सेवा घोषित किया गया है।
यूनिसेफ ने एक वक्तव्य में कहा कि उसने 11,000 चाइल्डलाइन कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराए।
वक्तव्य के अनुसार यूनिसेफ ने राज्य सरकार के विभागों और चाइल्डलाइन के साथ मिलकर 17 राज्यों में 2,18,835 बच्चों और उनके माता पिता को मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोवैज्ञानिक सामाजिक सहायता सेवा उपलब्ध कराई।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising