एलएनजेपी में छह पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान किया

Wednesday, Aug 19, 2020 - 01:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) कोविड-19 से उबर चुके दिल्ली पुलिस के छह कर्मियों ने मंगलवार को राजधानी के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में अपना प्लाज्मा दान किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


अस्तपाल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस के 100 से अधिक कर्मियों ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने की खातिर पंजीकरण कराया है। ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और कुछ की जान भी चली गई।


उन्होंने कहा, ‘‘हमने अस्पताल में आज प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया, खासकर पुलिस बल के सदस्यों के लिए जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और फिर ठीक हो गए।’’

कुमार ने कहा, ‘‘आज छह कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया।’’

अन्य कर्मियों को आने वाले दिनों में प्लाज्मा दान की अनुमति दी जाएगी।


उन्होंने कहा, ‘‘प्रति दिन पांच-छह पुलिसकर्मी यहां आएंगे और अगर वे सभी मानकों को पूरा करते हैं तो वे प्लाज्मा दान कर सकेंगे।’’

एलएनजेपी अस्पताल में केवल कोविड-19 के रोगियों का इलाज हो रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising