भारतीय रेल का मालवहन अगस्त सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़ा

Friday, Aug 14, 2020 - 09:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) मालवहन क्षेत्र में कोविड-19 संकट के दौरान अपनी खोयी जमीन को भारतीय रेल तेजी से हासिल करता रही है। रेलवे का अगस्त में कुल मालवहन पिछले साल के मुकाबले सात प्रतिशत बढ़ गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने पहले 27 जुलाई को पिछले साल की तुलना में मालवहन में 0.3 प्रतिशत की ही वृद्धि दर्ज की थी। लेकिन 12 अगस्त और 12 अगस्त को रेलने का मालवहन पिछले साल की समान तिथि की तुलना में क्रमश: 14 और आठ प्रतिशत अधिक रहा।

भारतीय रेल ने 12 अगस्त 2020 को 31.2 लाख टन मालढुलाई की जो 2019 में इसी दिन 27.4 लाख टन थी। इस एक दिन का रेलवे का मालभाड़ा राजस्व छह प्रतिशत बढ़कर 17.3 करोड़ रुपये रहा।

इसी तरह 13 अगस्त 2020 को रेलवे की मालढुलाई 30.5 लाख टन रही जो 2019 में 28.2 लाख टन थी।

अगस्त महीने में रेलवे ने 13 दिन में 3.92 करोड़ टन मालढुलाई की जो पिछले साल की इस अवधि के 3.65 करोड़ टन की मालढुलाई से सात प्रतिशत अधिक है।

इसी के साथ मालगाड़ी की औसत रफ्तार में भी इजाफा हुआ है। 12 अगस्त को मालगाड़ियों की औसत गति 47.05 किलोमीटर प्रति घंटा और 13 अगस्त को 47.71 किलोमीटर प्रति घंटा रही। पिछले साल इन दोनों दिन यह औसत गति 24 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

भारतीय रेल ने चालू वित्त वर्ष में 50 प्रतिशत अधिक मालढुलाई का लक्ष्यखा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी. के. यादव ने कहा कि भारतीय रेल ने मालढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए पिछले साल से कई तरह की छूट देना शुरू किया है।

रेलवे को चालू वर्ष में पिछले साल के मुकाबले खाद्यान्नों को 80 प्रतिशत अधिक मालढुलाई मिली है। साथ ही उसने समयसारिणी आधारित पार्सल सेवा शुरू की है।

भाषा


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising