बीएसई ने पूंजी जुटाने में स्टार्टअप की मदद करने के लिये गुजरात सरकार के आईहब से किया गठजोड़

Friday, Aug 14, 2020 - 07:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने तथा पूंजी जुटाने में उनका समर्थन करने के लिये गुजरात सरकार के आईहब के साथ गठजोड़ किया है।

बीएसई ने एक बयान में कहा कि वह इसके अलावा दृश्यता, ब्रांडिंग, विश्वसनीयता और मूल्य के संदर्भ में कई लाभ प्रदान करेगा। उसने इस संबंध में गुजरात स्टूडेंट स्टार्टअप और इनोवेशन हब (आई-हब) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

बीएसई के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने कहा, "स्टार्टअप के सामने आने वाली चुनौतियों में वित्त तक सीमित पहुंच भी एक है। इससे ऋण से प्राप्त पूंजी पर उनकी निर्भरता बढ़ती है।’’
उन्होंने कहा, "आई-हब (गुजरात सरकार) के साथ इस संबंध के माध्यम से हमें विश्वास है कि हम स्टार्टअप के लिये पूंजी जुटाने और सफल होने के लिये एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र की पेशकश कर सकते हैं।’’
बीएसई एसएमई एवं स्टार्टअप के प्रमुख अजय ठाकुर ने कहा कि गठजोड़ गुजरात राज्य में स्टार्टअप को विकसित करने और रोजगार पैदा करने में मदद करेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising