बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने के इच्छुकों के लिये वैकल्पिक परीक्षा सितंबर में : सीबीएसई

Thursday, Aug 13, 2020 - 11:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रदर्शन में सुधार के इच्छुक छात्रों के लिये वैकल्पिक परीक्षाओं का आयोजन सितंबर में किया जाएगा।

कोविड-19 के चलते रद्द की गईं परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान पिछले महीने वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर किया गया था।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ''''ऐसे छात्र जो मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किये गए 12वीं की परीक्षा के नतीजों में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिये वैकल्पिक परीक्षाएं 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ कराने का प्रस्ताव है। जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा।''''
उन्होंने कहा, ''''इन वैकल्पिक परीक्षाओं में छात्र जो अंक हासिल करेंगे, उन्हें ही अंतिम माना जाएगा।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising