कोझिकोड विमान हादसा : पांच सदस्यीय जांच समिति पांच महीने में देगी अपनी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए उसने पांच सदस्यीय समिति गठित की है जो पांच महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।

पिछले सप्ताह हुए इस हादसे में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच प्रभारी अपनी छानबीन पूरी करके रिपोर्ट एएआईबी, भारत को सौंपेंगे, इस आदेश की तिथि से पांच महीने के भीतर।’’
बी737एनजी (विमान) के पूर्व परीक्षक कैप्टन एस.एस. चाहर आठ अगस्त को हुई इस दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच के प्रभारी होंगे।

बोर्ड ने कहा कि चार अन्य जांचकर्ता उनकी मदद करेंगे।

दुबई से यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित कुल 190 लोगों को लेकर आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सात अगस्त की शाम भारी बारिश के बीच कोझिकोड हवाईअड्डे के रनवे पर उतरते वक्त उससे बाहर निकल गया।

विमान 35 फुट नीचे घाटी में गिरकर टुकड़ों में बंट गया। हादसे में दोनों पायलटों सहित सभी 18 लोगों की मौत हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News