पुडुचेरी में संक्रमण से छह और लोगों की मौत, 305 नए मरीज मिले

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 03:52 PM (IST)

पुडुचेरी, 13 अगस्त (भाषा) पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है और 305 नए मरीज सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सुबह 10 बजे तक छह और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 102 हो गई।

उन्होंने बताया कि 1,082 नमूनों की जांच के बाद 305 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,680 हो गई है।
पुडुचेरी में 254, कराइकल में 42 और यनम में नौ मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 49 से 85 साल के बीच है। मोहन कुमार ने बताया कि 2,750 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,828 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल छुट्टी से मिल चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग निदेशक ने बताया कि संक्रमण दर 28.19 फीसदी है और मृत्यु दर 1.53 फीसदी है। केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ होने की दर 57.31 फीसदी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News