सेंट्रल विस्टा परियोजना : निविदा में हिस्सा लेने के लिए योग्य पायी गयी तीन कंपनियां

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 01:11 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सीपीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड के मुताबिक संसद के नए भवन के निर्माण के ठेके के लिए वित्तीय बोली लगाने के संबंध में तीन निर्माण कंपनियां योग्य पायी गयी हैं।

इन कंपनियों में एल एंड टी लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड और शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं ।

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड समेत सात कंपनियों ने महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए बोली लगाने के पूर्व आवेदन पेश किया था।


सेंट्रल विस्टा की पुनर्विकास परियोजना के तहत संसद भवन के पास ही नए भवन का निर्माण किया जाना है। इसका काम 21 महीने में पूरा किया जाना है और इस पर अनुमानित तौर पर 889 करोड़ रुपये की लागत आएगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News