रिलायंस सिक्योरिटीज ने ‘फ्रंट रनिंग’ में शामिल तीन डीलरों की सेवाएं समाप्त कीं

Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) रिलायंस सिक्योरिटीज ने उन तीन डीलरों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं जिनका नाम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ‘फ्रंट रनिंग’ मामले की जांच में आया है।
ब्रोकरेज कंपनी ने मंगलवार को कहा कि सौदों और उनके क्रियान्वयन को लेकर उसकी आंतरिक जांच प्रणाली सभी जरूरतों का अनुपालन पूरा करती है।
इससे पहले सेबी ने शुक्रवार को 27 इकाइयों के पूंजी बाजार में कारोबार करने पर रोक लगा दी थी। सेबी ने अपनी जांच में ब्रोकरेज कंपनी और उससे जुड़ी कुछ इकाइयों द्वारा टाटा एब्सलूट रिटर्न फंड के खरीद-बिक्री आदेश के बारे में पहले से जानकारी का लाभ उठाकर फ्रंट रनिंग गतिविधियों के मामले का पता लगाया था।
इन 27 इकाइयों में रिलायंस सिक्योरिटीज के तीन डीलर भी शामिल हैं। एक बयान में रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा कि तीनों डीलरों ने न केवल आंतरिक और नियामकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया बल्कि गलत जानकारी भी दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising