सरकार ने 106 बेसिक प्रशिक्षक विमान समेत 8,722 करोड़ रुपये की सैन्य खरीद को मंजूरी दी

Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को वायु सेना के लिए 106 बेसिक प्रशिक्षक विमान समेत 8,722 करोड़ रुपये मूल्य की सैन्य खरीद को मंजूरी प्रदान की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एचटीटी-40 नाम के बेसिक प्रशिक्षक विमान सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से खरीदे जाएंगे।

रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने खरीद प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। डीएसी की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीएसी ने उन प्रस्तावों को भी स्वीकृतियां प्रदान कीं जिनसे एके-203 राइफलों और मानवरहित वायु यान (यूएवी) के उन्नत संस्करण की खरीद की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

बयान में कहा गया कि डीएसी ने सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) के उन्नत संस्करण की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की जो भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के युद्धपोतों पर मुख्य तोप की तरह फिट होती है।

इसमें कहा गया, ‘‘खरीदे जा रहे हथियार में 70 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री होगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising