20वर्षीय युवती की मौत के मामले की तुरंत और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें : महिला आयोग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 05:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को कहा कि वह बुलंदशहर जिले में सड़क दुर्घटना में हुई 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले की तुरंत और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुदीक्षा भाटी के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को औरंगाबाद में हुई घटना में बाइक पर अपने भाई के साथ जा रही भाटी को बुलेट सवार कुछ लोग परेशान कर रहे थे। इसी कारण उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख एच.सी. अवस्थी को पत्र लिख उनसे मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है।

उन्होंने लिखा है, ‘‘मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुरोध है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाए और मामले की त्वरित तथा निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।’’
उन्होंने लिखा है कि मामले में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भी उन्हें भेजी जाए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News