चीनी अतिक्रमण का उल्लेख करने वाली रिपोर्ट से धूमिल हुई राजनाथ सिंह की छवि: चिदंबरम

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 12:21 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि चीन द्वारा ‘अतिक्रमण’ किये जाने का उल्लेख करने वाली रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की छवि “धूमिल” हुई है।
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को सरकार से पूछा था कि पूर्वी लद्दाख में चीनी ‘अतिक्रमण’ का उल्लेख करने वाली रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट को क्यों हटा लिया गया।
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए दस्तावेज को मीडिया की एक खबर सामने आने के बाद बृहस्पतिवार सुबह हटा लिया गया था।
उक्त खबर रक्षा मंत्रालय की उस रिपोर्ट पर आधारित थी।
चिदंबरम ने ट्वीट में कहा, “कोई राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय से हटाना चाहता है! वरना रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण का सच क्यों डाला जाता?”
चिदंबरम ने लिखा, “उस एक बयान ने राजनाथ सिंह की छवि खराब कर दी (लोग पूछते हैं कि क्या मंत्रालय और सेना खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करने में विफल रहे और चीनियों को एलएसी पार कर आने दिया?)”
बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की आलोचना की थी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News