माईग्लैम ने अधिगृहीत की पॉपएक्सओ

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 08:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) लोगों को सीधे सौंदर्य उत्पादों की बिक्री करने वाली कंपनी माईग्लैम ने ऑनलाइन महिला कम्युनिटी मंच पॉपएक्सओ का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में इस सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है।

अधिग्रहण के बाद चिरातई वेंचर्स, कलारी कैपिटल और नियोप्लक्स वेंचर कैपिटल माईग्लैम के मौजूदा निवेशक बेसेमर वेंचर पार्टनर्स, एलओक्किटेन, मानकेकर फैमिली ऑफिस और तानो कैपिटल एलएलसी के साथ जुड़ेंगे।

बयान के मुताबिक, ‘‘ माईग्लैम ने पॉपएक्सओ का अधिग्रहण कर लिया है। इसका मकसद कंपनी को दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी सामग्री, सामुदायिक और वाणिज्य कंपनी बनाना है।’’
पॉपएक्सओ अपने मंच पर महिलाओं से जुड़ी विभिन्न तरह की पठन-पाठन और वीडियो इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News