अमारा राजा बैटरीज का शुद्ध लाभ 56 प्रतिशत गिरा

Friday, Aug 07, 2020 - 07:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 56 प्रतिशत गिरकर 62.49 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 140.73 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी एकीकृत आय 1,151.22 करोड़ रुपये रही। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,814.95 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते उसकी विनिर्मार्ण, आपूर्ति श्रृंखला, बिक्री और वितरण की गतिविधियां प्रभावित हुईं। इसके बावजूद उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है।

इस बारे में कंपनी के उप-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जयदेव गल्ला ने कहा कि इस तिमाही के परिणाम हमारे लिए अहम हैं। इसकी वजह लाभ और आय के आंकड़े नहीं बल्कि हमारे कर्मचारियों, सहयोगियों और हितधारकों की ओर से दिखाई गयी प्रतिबद्धता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising