माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रीट का शेयर सूचीबद्धता के पहले दिन 10 प्रतिशत चढ़ा

Friday, Aug 07, 2020 - 07:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रीट के शेयरों में शुक्रवार को सूचीबद्धता के साथ कारोबार शुरू हुआ। पहले ही दिन इसका शेयर 275 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में रीट का शेयर अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले 10.54 प्रतिशत ऊंचा रहकर 304 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 12.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 308.90 रुपये के उच्चस्तर तक जाने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 10.49 प्रतिशत ऊंचा रहकर 303.87 रुपये पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रीट का शेयर 10.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 303 रुपये पर बंद हुआ। यह 9.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 302 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था।
बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 18,020.40 करोड़ रुपये रहा है। बीएसई में इसके 18.45 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। एनएसई में 2.70 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
पिछले महीने माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रीट के 4,500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम को करीब 13 गुना अभिदान मिला था। रीट वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय है।
भारत में इसकी शुरुआत कुछ साल पहले रीयल एस्टेट क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से हुई थी। इससे रीयल एस्टेट संपत्तियों का मूल्य निकालने में मदद मिलती है। साथ ही यह खुदरा भागीदारी को भी बढ़ाता है। सार्वजनिक निर्गम के लिए मूल्य दायरा 274-275 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising