डीजीएफटी ने पीपीई किट निर्यात के लिये आवेदन दायर करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त तक बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 06:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस महीने के लिये व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट के निर्यात कोटे का लाभ उठाने के वास्ते ऑनलाइन आवेदन दायर करने की समयसीमा आठ अगस्त तक बढ़ा दी है।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले महानिदेशालय ने एक सूचना में कहा, ‘‘तकनीकी व सर्वर की खामियों के कारण डीजीएफटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की ईकॉम सुविधा दो अगस्त की शाम के सात बजे से पांच अगस्त की शाम के चार बजे तक उपलब्ध नहीं थी। इसके कारण ही चालू माह के कोटे का लाभ उठाने का ऑनलाइन आवेदन दायर करने की समयसीमा बढ़ायी गयी है।’’
प्रक्रिया के अनुसार, किसी महीने की पहली तारीख से तीसरी तारीख तक दायर किये गये आवेदन को उक्त महीने के कोटे के लिये स्वीकार किया जाता है।

डीजीएफटी ने 29 जून को पीपीई के निर्यात की मंजूरी दी थी। हालांकि, अभी एक महीने में 50 लाख पीपीई चिकित्सा परिधान के निर्यात की ही मंजूरी है।

इसके लिये निर्यात लाइसेंस की वैधता तीन माह की होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News