राजमार्ग प्राधिकरण का एआई केंद्र की स्थापना के लिए आईआईटी-दिल्ली के साथ समझौता

Thursday, Aug 06, 2020 - 10:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नीति निर्माण में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-
एआई) के इस्तेमाल के लिए आईआईटी-दिल्ली के साथ समझौता किया है। इसके तहत एक प्रौद्योगिक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना जानी है।

एनएचएआई के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में आईआईटी-दिल्ली के निदेशक वी.राम गोपाल राव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एनएचएआई ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ समझौता किया है। इसके तहत एक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी जो आंकड़ों पर आधारित एआई प्रौद्योगिकी के माध्यम से नीति निर्माण और निर्णय लेने में मदद करेगा। वहीं राजमार्गों के लिए उन्नत डेटा प्रबंधन प्रणाली देगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising