कोविड-19: व्यापार बाधा से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के अधिक प्रभावित होने की आशंका- डब्ल्यूटीओ

Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के एक शोध पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण व्यापार व्यवधानों के चलते पुरुषों की तुलना में महिलाओं के अधिक प्रभावित होने की अधिक आशंका है।
इसमें कहा गया है कि इसका सबसे अधिक असर विकासशील देशों पर होगा।
शोध पत्र में कहा गया है कि महिलाएं कपड़ा, परिधान, जूते और दूरसंचार उत्पादों जैसे विनिर्माण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में काम करती हैं, जिनके निर्यात में महामारी के शुरुआती महीनों के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली।
शोध पत्र के मुताबिक महामारी से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के अधिक प्रभावित होने की आशंका है क्योंकि पर्यटन जैसे जिन क्षेत्र में महिलाएं प्रमुखता से कार्यरत हैं, वे कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising