एयरटेल ने क्लाउड समाधान मुहैया कराने के लिए एडब्ल्यूएस के साथ रणनीतिक समझौता किया

Wednesday, Aug 05, 2020 - 05:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को भारत में व्यवसायों को क्लाउड समाधान की पेशकश करने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ बहु-वर्षीय रणनीतिक समझौता करने की घोषणा की।
एयरटेल अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ 2,500 से अधिक बड़ी कंपनियों और 10 लाख से अधिक उभरते व्यवसायों को सेवाएं मुहैया कराता है। इन सेवाओं में मल्टी-क्लाउड और समाधान कारोबार एयरटेल क्लाउड शामिल है।
भारती एयरटेल के क्लाउड और सुरक्षा कारोबार की प्रमुख हरमीन मेहता ने एक आभासी सम्मेलन में कहा, ‘‘एयरटेल और एडब्ल्यूएस के बीच रणनीतिक गठजोड़ के जरिए भारत में व्यवसायों के डिजिटल परिवर्तन के लिए क्लाउड समाधानों की पेशकश की जा सकेगी।’’
मेहता ने कहा कि इस समझौते के तहत अग्रणी क्लाउट प्लेटफार्म अमेजन वेब सर्विसेज की क्षमताओं के साथ एयरटेल की पहुंच और नेटवर्क, डेटा सेंटर और सुरक्षा में विशेषज्ञता का लाभ एक साथ मिल सकेगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising