विदेश सचिव ने रूस के उप विदेश मंत्री से फोन पर चर्चा की

Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:05 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को रूस के उप विदेश मंत्री ईगोर मोरगुलोव से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और पांच देशों के ब्रिक्स समूह की आगामी बैठकों को लेकर चर्चा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''''विदेश सचिव और रूस के उप विदेश मंत्री ने साझा हितों और दृष्टिकोणों को दर्शाने वाले पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए। दोनों पक्षों ने नियमित सम्पर्क बनाये रखने पर सहमति जतायी।''''
बयान के मुताबिक, श्रृंगला और मोरगुलोव ने इस साल के अंत में भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले इसकी तैयारियों को लेकर बैठकों के संबंध में भी विचार-विमर्श किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising