राजस्थान के मुख्यमंत्री के बड़े भाई दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए

Tuesday, Aug 04, 2020 - 10:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत धनशोधन के मामले में मंगलवार को दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के समन के बावजूद स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


पहले उन्हें 29 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य मुद्दे पर छूट मांगी थी।


अधिकारियों ने बताया कि अग्रसेन गहलोत मंगलवार को भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए और अब उनसे अगले हफ्ते दिल्ली में पेश होने के लिए कहा गया है।


अग्रसेन गहलोत के बेटे अनुपम 29 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश हुए थे और एजेंसी को परिवार की कंपनी अनुपम कृषि से अपने निजी व्यवसाय के जुड़ाव के बारे में जानकारी दी थी।


इसके बाद उन्हें नया समन जारी किया गया कि उनके पिता चार अगस्त को खाद के निर्यात में कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन मामले में पेश हों।


एजेंसी अनुपम को भी फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है।


केंद्रीय एजेंसी ने 22 जुलाई को अग्रसेन गहलोत के जोधपुर आवास और कुछ अन्य स्थानों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएलएलए) के आपराधिक आरोपों के तहत दर्ज मामलों में छापेमारी की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising